mmmsy jharkhand gov in status check : मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की ओर से बड़ी खबर निकल सामने आ रही है जिसमे अब जिन महिलाओं ने अपना आवेदन फॉर्म mmmsy यानी Maiya Samman Yojana में नियत दिनांक यानी 3 अगस्त लेकर 20 अगस्त के बीच भरे और झारखंड सरकार एवं महिला विकास विभाग द्वारा जारी सभी शर्तो का पालन किया था उन सभी पात्र महिलाओं को अब इस योजना की पहली किस्त का लाभ देने के लिए सरकार की और से सभी महत्वपूर्ण शर्ते पूरी कर ली गई है जिसमें आपका नाम इस योजना की पात्र सूची में शामिल है अथवा नहीं उसकी पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि अगर आपने या आपके परिवार में से किसी भी महिला सदस्य ने अपना आवेदन फॉर्म फॉर्म मइयां सम्मान योजना में भरा है और इस योजना की प्रत्येक शर्त का पालन किया है अब उन्हें सरकार की और से पहली किस्त का लाभ देने के लिए सभी प्रक्रियाओ का पालन कर लिया गया है।
इसे भी पढ़े : मइयां सम्मान योजना की पहली किस्त में इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रूपये पहली पात्र सूची जारी हुई
यहाँ हम आपको बताएँगे की मइयां सम्मान योजना में किन किन महिलाओं को पहली किस्त में 1000 रूपये की राशि आएँगी और किन महिलाओं को इस योजना से बाहर किया जायेगा साथ ही जिन महिलाओ के आवेदन फॉर्म सही प्रकार से नहीं भरे गये है उन फॉर्म को पेंडिग फॉर्म की केटेगरी में रखा जाकर सरकार पुनः फॉर्म की जांच करेंगे और आवेदक फॉर्म को एडिट करके फॉर्म को सबमिट करेंगे उसके पश्चात पुनः पेंडिंग फॉर्म की जांच की जायेंगी और उसके बाद उक्त पात्र महिलाओं को maiya samman yojana की first installment की राशि 1000 रूपये जमा कर दिए जायेंगे।
mmmsy jharkhand gov in status check
झारखंड सरकार द्वारा मइयां सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अब इस योजना की पहली किस्त ( first installment) सभी पात्र महिलाओ के बैंक खातो में जमा की जाएँगी, आपको बताते चले की जिन महिलाओं ने इस योजना में फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक खाते से डीबीटी लिंक नहीं हुआ है तो आप जल्द से जल्द अपने ब्रांच में जाकर अपने बैंक खाते से DBT लिंक करे।
दोस्तों अगर आप देखना चाहते है की आपके बैंक खाते में मइयां सम्मान योजना की पहली किस्त आएँगी या नहीं इसके लिए आप अपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकते है इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फ़ॉलो करे-
- सबसे पहले आप मइयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट mmmsy पर जायें।
- इसके बाद आप योजना के होम पेज पर जाकर मेनूबार सेक्शन में जायें।
- अब यहाँ mmmsy jharkhand gov in status check वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहाँ आप अपना मईयां सम्मान योजना का पंजीयन क्रामंक डाले।
- अब यहाँ आपको योजना में दिए गये रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले और प्राप्त OTP सबमिट करे।
- इसके बाद जब आप इस फॉर्म को सबमिट करेंगे तो उसके बाद न्यू लिस्ट ओपन होगी।
- आप इस लिस्ट में फाइंड बटन का इस्तेमाल करके अपना नाम चेक कर सकते है।
अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ते है और सभी शर्तो का पालन सही प्रकार से फ़ॉलो करते है तो आप बहुत ही आसानी से अपना आवेदन फॉर्म का status check कर सकते है, साथ ही अगर आपका नाम मईयां सम्मान योजना की पात्र सूची में दर्ज है और आप इस योजना की पात्र सूची में शामिल है तो अब आपको इस योजना की पहली किस्त(first installment) का लाभ प्राप्त होगा।
किसी कारण से आप mmmsy status check यानी maiya samman yojana की पात्र सूची में आप अपना नाम नहीं देख पा रहे है तो आप कमेन्ट बॉक्स में अपने आवेदन फॉर्म का पंजीयन क्रामंक लिखकर हमें भेज सकते है अतः हम कोशिश करेंगे की आप अपना नाम उक्त योजना की पात्र सूची में देख सके और आपको इस योजना का लाभ आसानी से मिल सके।
निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल में आपको mmmsy jharkhand gov in status check के बारे में जानकारी दी गई है जिसमे आपको बताया गया है की आप किस तरह से अपने भरे गए मईयां सम्मान योजना फॉर्म के स्टेटस की जानकारी दी गई है, अन्य किसी जानकारी के लिए आप आप हमें कमेन्ट के माध्यम से संपर्क कर सकते है, इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद।